मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहले और दूसरे में अनुत्तीर्ण शिक्षक ही चौथे और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरेंगे। बिहार बोर्ड ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इस परीक्षा में तीसरे चरण में फेल हुए शिक्षक शामिल नहीं होंगे। इन शिक्षकों के लिए अलग से निर्देश जारी होगा। सक्षमता परीक्षा के लिए शनिवार से आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। हालांकि, देर शाम तक शिक्षक फॉर्म नहीं भर सके थे। शिक्षकों ने कहा कि सर्वर डाउन था जिस वजह से आवेदन नहीं कर पाए। यह परीक्षा ऑनलाइन होनी है। ऑनलाइन परीक्षा को लेकर बोर्ड ने निर्देश दिया है कि शिक्षक आईसीटी लैब वाले स्कूल के साथ टीचर ट्रेनिंग स्कूल में अभ्यास करेंगे। 19 जुलाई तक फॉर्म भरा जाएगा। जिले में नियोजित शिक्षकों की संख्या लगभग 22 हजार थी। इसमें से तीन चरण में 13 हज...