संतकबीरनगर, फरवरी 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगलकला में जमीन का बैनामा करने के बाद विक्रेता ने वहीं जमीन अपने भाई के नाम रजिस्टर्ड दान कर दिया। जबकि पीड़ित क्रेता से जमीन का बैनामा करने के एवज में चार लाख रुपये लेकर हड़प लिया। ऐसी शिकायत पीड़ित ने पहले एसपी से की थी। एसपी ने सीओ से प्रकरण की जांच कराई जो शिकायत सही पाई गई। मंगलवार देर शाम इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विक्रेता,उसके भाई समेत तीन के खिलाफ जालसाजी,गबन और षडयंत्र का केस दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के मैलानी निवासी धीरज कुमार चौरसिया पुत्र वंशीलाल चौरसिया का आरोप है कि वह जंगल कला के गाटा संख्या -371 में विक्रित क्षेत्रफल 690 वर्ग फिट अपने संपूर्ण अंश का रजिस्ट्री बैनामा 30 मार्च 2024 को चार लाख रुपये में विपक्षी राकेश कुमार निवासी जंगलकला स...