पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। पुरानी रंजिश को लेकर दुकान पर बैठे युवक और उसके दोस्त के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की। इसके बाद थाने में शिकायत करने आए युवकों के साथ थाने के गेट पर मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढी क्षेत्र के ग्राम जंगरौली निवासी विजय शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा ने सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि आठ जुलाई को शाम करीब छह बजे वह रईस की दुकान के पास पुलिया पर भूपेंद्र सिंह गुज्जर के साथ बैठा हुआ था। वहां पर रिंकू शर्मा, उसका भाई ललित शर्मा, बंटी ठाकुर आदि लोग रिंकू की कार से असलहों से लैस होकर आए। आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। वहां से बचकर वह अपने साथी के साथ फार्म पर चला गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी भूपेंद्र सिंह गुज्जर के ग्राम सडिया स्थित उसके घर में घुस गए। ...