ऋषिकेश, जुलाई 10 -- ऋषिकेश के डोईवाला में दो बच्चों की मां पर आशिकी इतनी परवान चढ़ी कि न तो उसने पति को देखा और न बेटा-बेटी को। प्रेम में बाधक बन रहे पति को महिला ने प्रेमी संग पति को मौत के घाट उतरवा दिया।पति की गुमशुदगी लिखवाने पहुंची थाने इसके बाद महिला ने खुद थाने में पति की गुमशुदगी लिखवाई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक जुलाई को हेमलता निवासी उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, डोईवाला ने अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दी। इसी दिन गूलर घाटी की नदी में एक शव मिला। मृतक की नरेंद्र सिंह का रूप में की गई। पुलिस ने जांच की। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जांच के बाद डोईवाला स्थित नकरौंदा निवासी व वेल्डिंग का काम ...