नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- बलूचिस्तान की जमीन बार-बार खून से लाल हो रही है। अब जब वहां की सियासत और सड़कों पर गुस्से की लपटें उठ रही हैं, तो पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मुखिया नवाज शरीफ सामने आए हैं। उन्होंने इस संकटग्रस्त सूबे के लिए राजनीतिक समाधान की बात की है और शांति के लिए खुद आगे बढ़ने का ऐलान किया है। मगर सवाल ये है कि क्या अब बलूच अवाम इस मरहम को मान लेगी, जब जख्म देने वाले वही हाथ हैं जो अब मरहम थामे खड़े हैं? नवाज शरीफ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सेना प्रमुख असीम मुनीर ने बलूचिस्तान में विदेशी निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। यानी एक तरफ निवेश के लिए जमीन साफ की जा रही है, और दूसरी तरफ उस जमीन के असल वारिसों की लाशें मिल रही हैं। जति उमरा में डॉ. अब्दुल मलिक बलोच से मुलाकात के बाद नवाज ...