प्रयागराज, फरवरी 1 -- यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। एक से आठ फरवरी तक आठ मंडलों प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं मिर्जापुर के कुल 36 जिलों में एकसाथ प्रैक्टिकल शुरू हुए। पहले दिन कुल 738 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। परीक्षा के पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारियों की ओर से 230 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई थी। साथ ही प्रत्येक जिले के डीआईओएस ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के लिए कुल 9,977 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस साल पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षकों की उपस्थिति मोबाइल एप के जरिए जिओ लोकेशनयुक्त फोटो कैप्चरिंग से एवं प्रय...