मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन यह ट्रेन औसतन 70 किमी से अधिक की रफ्तार से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं, गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच इसकी औसत रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटे से अधिक रही। गोरखपुर से सुबह 5.42 बजे खुलकर यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात पर अपने नियत समय सुबह 10.50 बजे से 28 मिनट पहले 10.22 बजे पहुंची। हालांकि, यहां से खुलने में एक मिनट की देरी हो गयी। ट्रेन की सीसी श्रेणी में करीब 80 प्रतिशत यात्री थे। मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए एक दर्जन से अधिक लोग सवार भी हुए। यहां वंदे भारत के आगमन को लेकर आरपीएफ ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी व जवान ट्रेन के पा...