प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 शहरों में 59 केंद्रों पर 30 नवंबर तक परीक्षा कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र में पंजीकृत कुल 6,80,490 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पहले दिन 13,167 अभ्यर्थियों में से 8,521 (64.71 प्रतिशत) परीक्षा में सम्मिलित हुए। मुजफ्फपुर में सर्वाधिक 69.17 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यहां 892 में से 617 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। गया 897 में से 616 (68.67 प्रतिशत), झांसी 499 में से 341 (68.34 फीसदी), प्रयागराज 1285 में से 869 (67.63 प्रतिशत), भागलपुर 771 में से 519 (6...