अररिया, फरवरी 2 -- कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 37 केन्द्रों पर इंटर परीक्षा शुरू पहले दिन शांति पूर्वक हुई परीक्षा, कहीं से भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 37 केन्द्रों पर इंटर परीक्षा शुरू अररिया, वरीय संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार से जिले में 37 परीक्षा केंद्रों पर इंटर परीक्षा परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन दोनो पाली मिलाकर कुल 6244 परीक्षार्थियों में 6151 उपस्थित रहे जबकि 93 अनुपस्थित। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। कदाचार के आरोप में कहीं से भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए। जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 5253 परीक्षार्थियों में 5181 उपस्थित हुए जबकि 72 अनुपस्थित। जबकि दूसरी पाली में कुल 991 छात्र-छात्राओं में 970 उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहे। जिले में बनाए गए 37 केंद्रों में अरर...