मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-तीन) में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की तीन चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराया जा चुका है। इन सभी शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित किया जा चुका है। अब इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने 15 से 31 मई के बीच योगदान करने का निर्देश दिया है। ऐसे में मुंगेर जिले में पदस्थापित 832 शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र वितरित का कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत मंगलवार को पहले दिन उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में 586 शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र सह प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया। वहीं बुधवार को दूसरे दिन शेष 246 शिक्षक उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी पहु...