हाथरस, सितम्बर 7 -- पिछले कई दिनों से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही थी। शनिवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई गई। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 9198 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 5106 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई गई। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर दराज के तमाम परीक्षार्थी शुक्रवार रात को ही जनपद में प्रवेश कर गए। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षार्थी समय से अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। प्रत्येक पाली में 7152 परीक्षार्थी केंद्रों पर पंजीकृत रहे। परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही सधन चैकिंग प्रक्रिया के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली सुबह दस बजे से बारह बजे तक आयोजित कराई गई...