बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। मुख्यमंत्री योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामूहिक विवाह का आयोजन 27 और 28 नवंबर को बरेली कॉलेज में होना है। इसके लिए तैयारी तेज गति से चल रही हैं। पहले दिन 469 और दूसरे दिन 547 शादियां होंगी। बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1016 पात्रों का चयन किया गया है। सत्यापन के दौरान करीब 1200 लोग अपात्र मिले। इनके आवेदन को खारिज कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 27 नवंबर को तहसील सदर, फरीदपुर और नवाबगंज व 28 नवंबर को तहसील आंवला, बहेड़ी और मीरगंज के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों व नगरीय निकायों के पात्र युगलों का सामूहिक विवाह होगा। तैयारी की समीक्षा के लिए डीएम बुधवार दोपहर 12 बजे से बैठक करेंगे। बरेली कॉलेज के मैदान पर कार्यक्रम होगा। इसके लिए पंडाल लगाने का काम तेज गत...