अंबेडकर नगर, मार्च 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से जिले के पांच केंद्रों पर शुरू हो गया। पहले दिन 44421 कापियों का मूल्यांकन हुआ। पहले दिन 648 परीक्षक और 20 उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से मूल्यांकन कार्य की लाइव निगरानी की गई। बुधवार को मूल्यांकन कार्य शुरू होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने नगर के बीएन इंटर कॉलेज और जेटली इंटर कॉलेज में पहुंचकर मूल्यांकन के संबंध में परिषद द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार ही मूल्यांकन किया जाए। पहले दिन हाईस्कूल की 32659 और इंटर की 11762 कॉपियों का मूल्यांकन ...