बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। मगर इस दौरान 6960 परीक्षार्थियों के सापेक्ष सिर्फ 2912 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। डीएम अविनाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया। शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर में 15 केंद्रों पर पुलिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले दिन की परीक्षा में कुल 6960 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था, जिनमें 2912 अभ्यर्थी उपस्थित और 4048 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीएम अविनाश सिंह ने मौलाना आजाद इंटर कालेज, गुरु गोविन्द सिंह इंटर कॉलेज एवं गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण तरी...