कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता बिजली बिल राहत योजना के तहत पहले दिन सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सोमवार को 330 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 29 लाख रुपये का बकाया बिल भी जमा हुआ है। विभाग का मानना है कि दो से चार दिन के बाद काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ जाएगी। बिजली विभाग के एक्सईएन राम कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने बकाएदारों को लाभ देने के लिए बिजली बिल राहत योजना शुरू की है। इस योजना का बकाएदारों को बड़ा फायदा मिलेगा। एक दिसंबर से योजना की शुरूआत हो चुकी है। विभाग की ओर से सभी विद्युत उपकेंद्रों पर काउंटर खोले गए हैं। सोमवार को उपकेंद्रों पर जाकर बकाएदारों ने दो हजार रुपये की निर्धारित शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा बकाएदारों ने 29 लाख रुपये का बिल भी जमा किया। जिले में सोमवार को 35 उपकेंद्रों में काउंटर...