संभल, फरवरी 25 -- बहजोई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। पहले दिन 77 परीक्षा केंद्रों पर 47314 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पारियों में हिंदी व सैन्य विज्ञान का आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखाई दिए। सोमवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर 5.15 बजे तक हुई। पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 26918 परीक्षार्थियों में से 25080 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1838 ने परीक्षा छोड़ी दी। इसी पाली में इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 141 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसर...