अमरोहा, फरवरी 2 -- यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गईं। पहले दिन 25 केंद्रों पर दो हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। नौ फरवरी तक जिले के जिले 222 केंद्रों पर परीक्षाएं चलेंगी। 24 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा अच्छी होने के बाद परीक्षार्थी लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह के मुताबिक इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा का रोस्टर दो से नौ फरवरी तक है। सभी केंद्रों पर नामित परीक्षक पंजीकृत परीक्षार्थियों की परीक्षा लेंगे। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...