गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव का आगाज शुक्रवार से हो गया। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। पहले दिन चुनाव में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न पदों के 23 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। सोमवार को सभी दावेदार अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी वकीलों से संपर्क कर उनका समर्थन मांग रहे हैं। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को विभिन्न पदों के 23 दावेदारों ने नामांकन खरीदे हैं। दावेदार सोमवार को शक्ति प्रदर्शन के बाद नामांकन दाखिल करेंगे। मंगलवार को नाम वापसी हो सकेगी। इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव होगा। उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि...