जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में संचालित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं चयनित विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग शुरू हो गई है। कुल 9161 अभ्यर्थियों ने सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है। काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को 1500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 745 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन किया गया। जिसके लिए कुल 10 टेबल बनाए गए है। प्रत्येक टेबल पर 150 अभ्यर्थी की काउंसिलिंग की जाएगी। इस हिसाब से एक दिन में कुल 1500 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थियों की जानी है। बीएसए कार्यालय के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा...