मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल पर रविवार को सीएमओ डॉ संजय कुमार गुप्ता और स्टेट आब्जर्वर डॉ अंबरीश राय ने फीता काटकर प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएमओ ने 6 माह के शिशु को पोलियो ड्राप पिलाकर जिले में अभियान का आगाज़ किया। जिले भर में अभियान के पहले दिन 1330 बूथों पर लगभग दो लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। स्टेट आब्जर्वर डॉ अंबरीश राय ने बताया कि पोलियो या पोलियोमाईलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो वायरस से होती है। यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी इंसान में प्रवेश करता है, उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है औऱ बच्चा जीवनभर के लिए अपाहिज़ हो सकता है। सीएमओ डा.संजय गुप्ता ने बताया कि लगातार पोलियो ...