प्रयागराज, अगस्त 2 -- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शनिवार को शुरू हो गई। पहले दिन 121 विद्यार्थियों ने दो वर्षीय प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है। डिप्लोमा कोर्स के लिए काउंसिलिंग सोमवार से 14 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए 2714 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शनिवार को पहले दिन दो वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स के लिए कुल 200 छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। वहीं, पीडीसीए कोर्स की 18 सीटों के लिए 21 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डेढ़ वर्षीय इस कोर्स की चार सीटें ही भरी जा सकी। परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए बुधवार से दो पाली में काउंसिलिंग होगी। डिप्लोमा की कुल 975 सीटें हैं। इन सीटों के सापेक्ष करीब तीन गुना 2714 अभ्यर्थी उत्तीर्...