रामपुर, फरवरी 18 -- मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी (सेकेंड्री) एवं आलिम (सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिले के पांच केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 716 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 596 परीक्षार्थी शामिल हुए। 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। शहर के श्री हरि इंटर कालेज, चंद्रमुखी इंटर कालेज, जवाहर इंटर कालेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कालेज शाहबाद, डीएबी इंटर कालेज बिलासपुर में परीक्षा का आयोजन हुआ है। मुंशी मौलवी की परीक्षा में 478 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 386 ने परीक्षा दी। 92 ने परीक्षा छोड़ दी। आलिम की परीक्षा में 238 में से 210 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 28 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित मलिक ने बताया कि पहले दिन परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से...