भभुआ, जून 21 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कड़ी सुरक्षा में अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में शुरू कराई गई डीएलएड परीक्षा सरकारी एवं निजी पांच संस्थाओं के प्रथम सत्र के छात्र परीक्षा में हुए शामिल केंद्रों पर अधिकारी एवं कर्मी किए गए तैनात, जांच के बाद कराया गया प्रवेश ग्राफिक 07 परीक्षार्थी पहली पाली में थे अनुपस्थित 05 परीक्षार्थी दूसरी पाली में थे अनुपस्थित (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में डीएलएड प्रथम सत्र की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में ली गई। पहले ही दिन 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में सामाजिक शिक्षा पाठ्य परिचर्चा एवं दूसरी पाली में चाइल्डहुड एंड डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रन विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा 9...