मैनपुरी, जून 5 -- पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए भोगांव के एक मात्र सेंटर पर पहले दिन 484 परीक्षार्थियों में से 112 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी। सात दिनों में केंद्र पर 3250 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। गुरुवार से पॉलिटेक्निक संस्थानों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नगर के ओम श्रीसाईं कंप्यूटर सेंटर पर ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा 5 जून से प्रारंभ होकर 12 जून तक चलेगी। सेंटर संचालक अभय कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन प्रातःकाल परीक्षा में 14 छात्र-छात्राओं में 11 ने परीक्षा दी जबकि 3 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 170 में 114 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि 56 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में 170 में से 117 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि...