नई दिल्ली, जनवरी 22 -- KRM Ayurveda IPO: केआरएम आयुर्वेद आईपीओ बीते बुधवार 21 जनवरी को शेयर बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और पहले ही दिन निवेशकों की नजर इस पर बनी हुई है। पहले ही दिन यह इश्यू पूरी तरह भर गया। इसे 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में किया जाएगा। केआरएम आयुर्वेद का यह इश्यू 21 जनवरी से 23 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड Rs.128 से Rs.135 प्रति शेयर तय किया गया है।क्या है डिटेल कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब Rs.77.5 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें किसी भी मौजूदा शेयरधारक द्वारा शेयरों की बिक्री नहीं की जा रही है। आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयर ...