मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ। उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर व सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने किया। पहला मैच तिलकामांझी भागलपुर व जाधवपुर विवि प. बंगाल के बीच हुआ। पहले दिन प्रथम चक्र में 12 मैच खेले गए। इसकी विजेता टीमें टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 53 विवि की टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। गुरुवार को प्रथम के साथ द्वितीय चक्र को मिलाकर 18 मैच खेल जाएंगे। पहले दिन ग्रुप-ए के नॉकआउट के पहले मैच में तिलकामांझी विवि, भागलपुर ने जाघवपुर विवि, पश्चिमी बंगाल को 3-0 से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। ग्रुप-ए क...