औरंगाबाद, जून 18 -- दाउदनगर परिषद क्षेत्र के पांच वार्डों में बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए दो दिवसीय शिविर की शुरुआत मंगलवार को दुर्गा क्लब परिसर में की गई। ईओ ऋषिकेश अवस्थी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में वार्ड संख्या 17, 18, 19, 20 और 21 के निवासियों से कर वसूली की जा रही है। शिविर में टैक्स दरोगा मनोज कुमार गुप्ता, कर संग्रहक रामप्रवेश कुमार और धनंजय कपूर की टीम ने मिलकर वसूली अभियान चलाया। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने बताया कि पहले दिन कुल 17277 रुपये की बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई। नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में क्रमवार शिविर लगाकर गृहकर वसूली की योजना बनाई गई है, ताकि करदाताओं को स्थानीय स्तर पर सुविधा मिले और नगर परिषद की राजस्व व्यवस्था भी सुदृढ़ हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...