नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- TechD Cybersecurity Limited Listing: टेकडी साइबर सिक्योरिटी लिमिटेड की तगड़ी लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 366.70 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। जिसकी वजह से निवेशकों को एक शेयर पर 173.70 रुपये का फायदा हुआ है। इस एसएमई सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 183 रुपये से 193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, कंपनी ने आईफीओ के लिए लॉट साइज 600 शेयरों का बनाया था। लेकिन किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाना था। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 231600 रुपये है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद TechD Cybersecurity के शेयरों का भाव 385 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि प्राइस बैंड से लगभग दोगुना है। यह भी पढ...