नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- IPO News: सुदीप फार्मा आईपीओ (Sudeep Pharma Ltd IPO) को पहले दिन रिटेल निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन यह आईपीओ पूरी तरह से भर गया है। पहले दिन यह आईपीओ 1.43 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को पहले दिन 1.53 गुना, क्यूआईबी में 0.09 गुना और एनआईआई में 3.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कल यानी 21 नवंबर को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का पहला दिन था। यह आईपीओ 25 नवंबर तक खुला रहेगा।जीएमपी 100 के पार ग्रे मार्केट में भी स्थिति आज भी अच्छी है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 115 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। आज का जीएमपी करीब 20 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है। बीते कुछ दिनों के दौरान कंपनी के जीएमपी में गिरावट आई है। कं...