भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर। पूजा स्पेशल ट्रेनों का अपने तय से घंटों विलंब से संचालन का सिलसिला जारी रहा। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को पहले दिन चलने वाली 03417 अप मालदा टाउन-उधना पूजा स्पेशल तय समय से करीब चार घंटे की देरी से शाम 7.04 बजे भागलपुर आई। इस ट्रेन का यहां पहुंचने का समय दोपहर 3.15 बजे है। यह ट्रेन मालदा से ही ढाई घंटे की अधिक देरी से रवाना हुई थी। वहीं, प्रतिदिन भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन भी करीब पांच घंटे देरी से चली। इसके कारण इस ट्रेन को रि-शेडयूल किया गया। स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि भागलपुर से इस ट्रेन को शाम छह बजे खुलनी थी। लेकिन देरी से आने के कारण इसे रि-शेडयूल करते हुए रात 8.20 खोली गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...