नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Studds Accessories के आईपीओ की लिस्टिंग खराब हुई है। निवेशकों को पहले दिन ही झटका लगा है। बीएसई में कंपनी का आईपीओ 3 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 570 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 565 रुपये पर हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का लॉट साइज 25 शेयरों का बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14625 रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ा था। सुस्त लिस्टिंग के बाद Studds Accessories के शेयरों में रिकवरी देखने को जरूर मिली है। लेकिन अब भी कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस को क्रॉस नहीं कर पाए हैं। यह भी पढ़ें- 12 नवंबर को खुल रहा एक और IPO, GMP अभी से दिखा रहा 96 का फायदा, प्राइस बैंड सेट3 दिन में 73 गुना सब्सक्रिप्शन इस आईपीओ को तीन दिन में 73 ग...