लखीसराय, फरवरी 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहेल दिन परीक्षा 23 परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के बीच हिंदी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहले दिन दो पालियों में 21,732 में 20,997 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 735 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 10,363 परीक्षार्थी में से 10,116 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वही दूसरी पाली में 11,369 परीक्षार्थी में से 10,881 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 478 अनुपस्थित थे। परीक्षा केन्द्र पर बिना आधार कार्ड के व जूता पहनने वाले किसी भी परीक्षार्थी की इंट्री नही दी जा रही थी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जूट गई थी। प्रशासन की ओर से तय नियमों के अनुसार, परीक्षार्थियों को सुब...