हाथरस, जुलाई 2 -- सादाबाद। सादाबाद ब्लाक क्षेत्र में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। सरकारी स्कूलों में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का विशेष स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर टीका लगाया और फूल बरसाए। बच्चों को गुब्बारे और टॉफियां भी दी गईं। संविलियन विद्यालय सादाबाद द्वितीय में प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह व अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाया और फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई। स्कूल में बच्चों के स्वागत में रंगोली भी सजाई गई। मौके पर शिक्षक योगेश शरण शर्मा, सविता चौधरी, देवेंद्र, अफसाना, भूरी देवी, दिशा गुप्ता, शालिनी उपाध्याय, बबली, श्रुति पचौरी, प्रज्ञारंजन आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...