गढ़वा, मई 3 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के शिक्षकों की ओर से टोला टैगिंग कार्यक्रम के बाद विद्यालय के पोषक क्षेत्रों घाघरा, झुमरी, सिंदुरिया, चपरी, मकरी, कोनमंडरा, अरसली, बनखेता, बुका, सिंघीताली सहित अन्य गांवों से चिन्हित अनामांकित छात्रों का विद्यालय आने पर प्रथम दिन तिलक लगाकर सामूहिक स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के आदेश के आलोक में राज्य अंतर्गत में संचालित सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में औपबंधिक नामांकन की प्रक्रिया जारी है। विद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि इस शैक्षणिक वर्ष में इस विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा। आप प्रतिदिन...