मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- ऑटम मेले की आयोजक हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद की ओर से सोमवार को पहले दिन सौ देशों के तीन हजार खरीदारों के पहुंचने का दावा किया गया। अध्यक्ष डॉ.नीरज खन्ना ने कहा कि इन सभी खरीदारों ने पहले दिन मेले में अपना पंजीकरण कराया। मेले का शुभारंभ करने वाले अतिथियों में कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह शामिल रहे। मेले में प्रदर्शित 40 फीसदी उत्पाद मुरादाबाद क्षेत्र के होने का हवाला देकर उन्होंने काफी खुशी जाहिर की। ईपीसीएच के मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने आयोजन की भव्यता और प्रतिष्ठा सतत रूप से बढ़ते जाने का हवाला दिया। निर्यातकों एवं शिल्पकारों की सृजनात्मकता को सराहा। मेले की विशेषता से जुड़े प्रमुख बिंदु दुनिया भर के तीन हजार से अधिक खरीदारों की मौजूदगी, सोलह डिस्प्ले सेगमेंट, 110 से अधिक देशों के पहले से पंजीकृत खरीद...