मुजफ्फरपुर, जून 21 -- पारु, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर देवरिया और सोनपुर के बीच शनिवार को पहली बार दो पैंसेंजर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर हुआ। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह रहा। बड़ी संख्या में लोग शौक से ट्रेन का सफर करने के लिए पहुंचे। लेकिन पारू स्टेशन पर टिकट काटने वाली मशीन में आई खराबी से काफी लोगों को निराशा हाथ लगी। शुक्रवार को उद्घाटन के दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा थी। लेकिन विधिवत यात्रा की शुरुआत शनिवार को हुई। लेकिन पारू स्टेशन से एक भी टिकट नहीं काटा जा सका। इससे नाराज लोगों का कहना था कि जब ट्रेनों के परिचालन पूर्व निर्धारित था तो रेलवे की व्यवस्था पहले से दुरुस्त क्यों नहीं थी? स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि नई व्यवस्था बनने के कारण कुछ तकनीकी दिक्कतें आई, जिसे दूर करने का प्रयास जारी है। ब...