देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। कई वर्षों बाद इस वर्ष शराब की दुकानों की ई-लाटरी होनी है। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन सर्वर में दिक्कत होने के चलते एक भी पंजीकरण नहीं हो पाया। जबकि शनिवार को पंजीकरण का कार्य सर्वर चालू होने के बाद शुरू हो गया। 17 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि ई-लाटरी छह मार्च को सुबह 11 बजे से होगी। इस बार आबकारी नीति में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अंग्रेजी व बीयर की दुकानें एक में समाहित होकर चलेंगी। उन्हें कंपोजिट दुकान कहा जाएगा। पहले बीयर व अंग्रेजी की कुल 184 दुकानें जिले में थी। लेकिन अब 152 कंपोजिट दुकानें जिले में खुलेंगी। इसी तरह देसी की 189, माडल शाप पांच, 10 भांग की दुकानें होंगी। इन सभी दुकानों के लिए पंजीकरण का कार्य 14 फरवरी की शाम से शुरू हो गया है। हालांकि पहले ...