गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और जरूरी दस्तावेजों की सुविधा पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों और नगर परिषद क्षेत्र में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए गए। 21 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में ग्रामीणों को एक ही जगह पर विभिन्न विभागों की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। शिविरों में डीडीसी दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता एसके बड़ाईक, डीआरडीए निदेशक विद्याभूषण समेत अन्य वरीय अधिकारियों,बीडीओ और विभिन्न विभागों के कर्मियों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज और पेंशन सहित कई सेवाओं के लिए आवेदन जमा किए। कई आवेदनों पर मौके पर ही प्रक्रिया शुरू करते हुए उन्हें सिस्टम म...