साहिबगंज, अगस्त 2 -- पहले दिन शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 63 आवेदन बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय ड्राइविंग लाइसेंस शिविर शुरू हुआ। उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी व बीडीओ सन्नी कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया। डीटीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला परिवहन कार्यालय की दूरी अधिक होने से स्थानीय बाइक, टोटो और ऑटो चालकों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए यह शिविर बरहड़वा में आयोजित किया गया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चालकों को...