गंगापार, जून 16 -- क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलयन विद्यालयों में अध्यापकों की मौजूदगी आंशिक रही। शिक्षक स्कूलों में प्रशासकीय व शैक्षणिक कार्य करते दिखे। कई अध्यापकों ने विद्यालय खोलने के समय पर दबे मन से नाराजगी जाहिर की। अध्यापकों ने बताया कि छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है लेकिन शिक्षकों को 15 दिनों तक विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। छात्रविहीन परिसर में बैठे शिक्षकों क्या काम करेंगे। बताया कि सरकार अन्य सेक्टरों की तुलना विद्यालय से करती है लेकिन शिक्षकों को दी जाने वाली सुविधा नदारद है। स्कूलों में केवल पंखे लगे है वह भी बिजली पर निर्भर है। पड़ रही प्रचंड गर्मी में शिक्षक कैसे काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...