पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर मढ़ौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। वहीं, कांटी से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के विरेंद्र कुमार ने दो प्रतियों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव वाले 121 सीटों को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी और उसका बिहार के राजकीय राजपत्र में गजट प्रकाशन भी किया गया। साथ ही, गजट प्रकाशन की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई। इसकी जानकारी निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू ने दी। इस चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 17 अक्तूबर तक नामांकन होंगे। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 तक नामांकन पत्र वापस लेने की...