लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यूपी स्टेट रैकिंग टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। कुर्सी रोड स्थित इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में यूथ ब्वायज अंडर-19 एकल में जीत दर्ज कर लक्ष्य ने अगले दौर में जगह बनाई वहीं सब जूनियर ब्वायज अंडर-15 एकल में लक्ष्य कुमार ने जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। सब जूनियर ब्वायज अंडर-15 एकल में लखनऊ की स्वाति तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति प्रो.सैयद वसीम अख्तर ने किया। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक इंटरनेशनल अफेयर्स सैयद अदनान अख्तर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अब्दुल रहमान खान, चीफ वार्डन मो. फैसल ...