पटना, जनवरी 19 -- पटना नगर निगम के मुख्यालय में जिला प्रशासन के निर्देश पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान सोमवार को नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने 15-16 लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। इसमें निगम के पार्षर्दों ने पार्षद योजना 3.0 के भुगतान में हो रही देरी की शिकायत की। आयुक्त ने इसका जल्द समाधान का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि पार्षद योजना 1.0 व 2.0 का भी भुगतान लंबित था। इसलिए, पहले बैकलॉग को क्लियर किया गया। अब 3.0 का भुगतान भी जल्द होगा। एक बुजुर्ग पेंशन बंद होने की समस्या लेकर पहुंचे थे। नगर आयुक्त से मिलकर बुजुर्ग ने बताया कि 2019 में अचानक पेंशन रोक दिया गया। नगर आयुक्त स्थापना शाखा से फाइल निकलवा इसका समाधान करने का निर्देश दिया। वार्ड 25 के अरविंद कुमार ने क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का मामला उठाया। आयुक्त ने नाला ...