गौरीगंज, अप्रैल 1 -- पहले दिन रोली टीका लगाकर किया गया बच्चों को स्वागत शुरू हुआ नया सत्र, पहली बार स्कूल आने वाले बच्चों का हुआ नामांकन कुछ स्कूलों में बच्चों को बांटी गई किताबें, नामांकन को लेकर चलाया जायेगा अभियान अमेठी। संवाददाता सोमवार से नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हो गया। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में नए बच्चों का प्रवेश शुरू हुआ। परिषदीय स्कूलों में नारियल फोड़ कर शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया। पहले दिन स्कूल आए बच्चों को रोली टीका लगाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। कुछ विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी शुरू हुआ। बीएसए संजय तिवारी ने मॉडल स्कूल पचेहरी में बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। उन्होंने नए शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक बच्चों को निपुण बनाने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव समेत कई लोग मौजूद...