मैनपुरी, नवम्बर 30 -- शहर के सिंधिया तिराहा स्थित रासी ग्लोबल स्कूल में रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम आयोजक आशीष मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राजीव कमल मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। निर्णायक कमेटी में यतीश कुमार गंगवानी, आशीष मिश्रा शामिल रहे। पहले दिन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिद्यांश तापड़िया, दूसरे स्थान पर शिवाय कालरा, तीसरे स्थान पर हर्षित मिश्रा रहे। विद्यालय प्रधानाचार्या डा. रिचा मिश्रा, सुभाष चंद्र मिश्रा, कमल कुमार शर्मा, बीएन चतुर्वेद...