सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जिले में विज्ञापन संख्या-01/2025 के तहत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर एनआईसी की वेबसाईट पर मेधा सूची अपलोड के बाद अब अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण से मिलान शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को पहले दिन प्रमाण पत्र मिलान के लिए क्रमांक संख्या 1 से लेकर 115 तक अभ्यर्थी जिला समादेष्टा, कार्यालय बिहार गृह रक्षा वाहिनी पर पहुंचे थे। कार्यालय पर अभ्यर्थियों का पहुंचना सुबह से शुरू हो गया था और दस बजे तक लगभग सभी अभ्यर्थी यहां पहुंच गए थे। प्रबंधन द्वारा बनाए गए टेबुलों पर बारी-बारी से अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण मिलान किया गया। बताया गया है कि 28 अगस्त को मेघा सूची क्रमांक 01 से 115 तक के अभ्यर्थियों का, 29 अगस्त को मेधा सूची क्रमांक 116 से 231 तक के अभ्यर्थियों का जबकि ...