अररिया, जून 8 -- नगर पंचायत नरपतगंज में शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स काटने की शुरुआत के बाद मुख्य पार्षद सोनू कुमार के पिता इंद्रानंद पासवान ने अपना होल्डिंग टैक्स जमा करवाया। इस दौरान वार्ड संख्या 02 के वार्ड पार्षद जगन्नाथ पासवान तथा वार्ड संख्या 10 के पार्षद शिवनारायण मंडल ने अपना होल्डिंग टैक्स जमा करवाया। मुख्य पार्षद ने कहा कि सबसे पहले जनप्रतिनिधि अपना होल्डिंग टैक्स जमा करवाया। इससे लोगों को जागरूकता भी फैलेगी उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स जमा करने से क्षेत्र का विकास होगा लोगों को जागरुक होकर होल्डिंग टैक्स जमा करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...