हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- महुआ । एक संवाददाता नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को महुआ अनुमंडल कार्यालय पर अधिकारी बैठे रहे लेकिन एक भी उम्मीदवार नहीं पहुंचे। महुआ और पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से खाता नहीं खुला। महुआ अनुमंडल कार्यालय पर दो विधानसभा क्षेत्र महुआ और सुरक्षित सीट पातेपुर के लिए नामांकन शुरु हुआ। अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। नामांकन प्रक्रिया को लेकर महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग के अनुमंडल कार्यालय जाने वाले मुख्य द्वार पर ही बैरिकेडिंग कर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया था। दोनों जगहों पर नामांकन के लिए पांच उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटवाया है। महुआ सामान्य सीट से राजू महतो, ललित कुमार घोष और अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने रसीद कटवाया है। महुआ - 01 - महुआ अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर लगाए गए अर्धसैनिक बल के जवान।

हिंदी हिन्दु...