लखनऊ, फरवरी 17 -- -छह केन्द्रों पर मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू -बोर्ड अधिकारियों ने किया परीक्षा का निरीक्षण लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। लखनऊ में छह केन्द्रों पर शुरू हुई परीक्षाओं में पहले दिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया। परीक्षा केन्द्र में सुबह की पाली में प्रवेश पत्र की जांच के समय ही शिक्षकों ने परीक्षार्थियों का फूल और परीक्षार्थी में उत्साह का संचार किया। बोर्ड की परीक्षा का समापन 22 फरवरी को होगा। मदरसा बोर्ड की सेकेण्ड्री और सीनियर सेकेण्ड्री की वार्षिक परीक्षा के लिए शहर में सात केन्द्र बनाए गए। बोर्ड की परीक्षा के लिए 1935 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें से पहले दिन दोनों पालियों में 1454 विद्यार्थियों ने परीक्...