बस्ती, दिसम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अधिवेशन और पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से आरम्भ हुई। प्रेस क्लब सभागार में पर्यवेक्षक मार्कण्डेय राय, देवेन्द्र यादव और वृजेन्द्र मिश्र की देखरेख में विभिन्न पदों के लिये कुल 52 पर्चे खरीदे गए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रवक्ता, उपमंत्री, संगठन मंत्री, एकाउन्टेंट, आडिटर, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री सहित सभी पदों पर नामांकन किया गया। नामांकन 26 दिसंबर को दिन में 11 बजे तक होगा और उसी दिन बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित अधिवेशन में प्रत्याशियों का चुनाव संपन्न होगा। संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रेस क्लब सभागार में गहमागहमी का माहौल रहा। चुनाव अधिकारी शिवकुमार तिवारी ने बताया कि नामांकन प्...